ladli behna yojana form अर्थात् मध्यप्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री द्वारा मध्यप्रदेश की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिए यह योजना लाई गई है तथा इस योजना के अंतर्गत पात्र मध्यप्रदेश निवासी महिलाओं के आवेदन फार्म के बारे में हम विस्तृत जानकारी प्रदान कर रहे हैं।
आवेदन करने की प्रक्रिया – योजना हेतु आवेदन गूगल प्लेटफॉर्म पर सरकार की योजना की वेबसाइट/ मोबाइल ऐप के माध्यम से ऑनलाइन भरे जा सकते है इस हेतु निम्नलिखित प्रक्रिया निर्धारित की गई है-
ऑनलाइन आवेदन करने हेतु आवेदन कर्ताओं के द्वारा पूर्व से ही ”आवेदन हेतु जरुरी जानकारी का प्रपत्र” भरने की सुविधा प्रदान होगी। उक्त प्रपत्र कैम्प/ ग्राम पंचायत/ वार्ड कार्यालय/ आंगनवाडी केन्द्र में उपलब्ध हो जाएंगे।
उक्त भरे प्रपत्र की प्रविष्टी कैम्प/ वार्ड/ ग्राम पंचायत/ वार्ड कार्यालय मैं लगाए गए कर्मचारियों द्वारा ऑनलाइन किया जाएगा जिसकी ऑनलाइन रसीद आवेदन कर्ताओं को एसएमएस के द्वारा प्राप्त होगी।
आवेदन पत्र भरने की सम्पूर्ण प्रक्रिया निःशुल्क रहेगी।
आवेदक महिला को स्वयं ऊपर लिखित कार्यालयों में जाना होगा। जहां उनकी लाइव फोटो ली जाएगी तथा ऑनलाइन केवाईसी भी की जाएगी। इस हेतु लाभार्थी को निम्नलिखित दस्तावेज लेकर जाना होगा
परिवार की समग्र आई डी दस्तावेज
स्वयं की समग्र आई डी दस्तावेज
स्वयं का आधार कार्ड
अनंतिम सूची का प्रकाशन – आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि के बाद आवेदकों की फाइनल सूची पोर्टल/ ऐप पर दिखाई जायेगी, जिसका प्रिंट आउट ग्राम पंचायत/वार्ड स्तर के सूचना पटल पर भी चस्पा किया जाएगा।
इन फाइनल लिस्ट में आवेदकों के फॉर्म भरने में रही कोई त्रुटि तथा किसी दस्तावेज की कमी के कारण आपत्तियां भी आएगी जिसे आवेदकों द्वारा ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीके से सुधारना होगा।
योजना के लाभ :-
प्रत्येक पात्र महिला को उसकी पात्रता अवधि में 1250/- रूपये प्रतिमाह के हिसाब से राशि का भुगतान आवेदिका के स्वयं के आधार लिंक बैंक खाते में डीबीटी के थ्रू किया जाएगे।
कौन पात्र नहीं होंगे?
1). जिनके स्वयं / परिवार की सम्मिलित रूप से स्वघोषित वार्षिक आय 2.5 लाख रुपए से अधिक हो।
2). जिनके स्वयं / परिवार का कोई भी सदस्य सरकार को आयकर देता हैं।
3). जिनके स्वयं / परिवार का कोई भी सदस्य भारत सरकार अथवा राज्य सरकार के शासकीय विभाग/ उपक्रम/ मण्डल/ स्थानीय निकाय में नियमित/स्थाईकर्मी/संविदाकर्मी के रूप में कार्यरत हो अथवा सेवानिवृत्ति के बाद भी पेंशन प्राप्त कर रहा हो।
4). जो स्वयं भारत सरकार/ राज्य सरकार की किसी भी कल्याण कारी योजना के अंतर्गत प्रतिमाह राशि रूपये 1250/- या उससे अधिक की राशि प्राप्त कर रही है।
5). जिनके स्वयं / परिवार का कोई सदस्य वर्तमान अथवा भूतपूर्व सांसद/ विधायक हो या रह चुका हो।
6). जिनके स्वयं / परिवार का कोई सदस्य भारत सरकार अथवा राज्य सरकार के द्वारा चयनित/ मनोनित, बोर्ड/ निगम/ मण्डल/ उपक्रम के अध्यक्ष/ संचालक/ सदस्य बने हो।
7). जिनके स्वयं / परिवार का कोई सदस्य स्थानीय निकायों में निर्वाचित जनप्रतिनिधि जिसमें सरपंच, प्रधान हो या रह चुका हो।
8). जिनके स्वयं / परिवार के सदस्यों के पास संयुक्त रूप से कुल पॉच एकड़ से अधिक कृषि योग्य भूमि हो। अगर ऐसा होता हैं तो इस लाभ हेतु जमीन अपने हिस्से करवा ले तभी आप इस योजना के हकदार है।
9). जिनके स्वयं / परिवार के सदस्यों के नाम से रजिस्टर्ड चार पहिया वाहन (ट्रेक्टर को छोड़ कर के ) हो।
आवश्यक दस्तावेज़:-
परिवार की समग्र परिवार / सदस्य आई.डी.- समग्र पोर्टल द्वारा जारी परिवार आईडी अथवा सदस्य आईडी
आवेदन कर्ता का आधार कार्ड द्वारा जारी फ़ोटो आईडी
आवेदक या किसी पारिवारिक सदस्य के मोबाइल नंबर जो समग्र पोर्टल पर दर्ज हो।
आधार e-kyc :– समग्र पोर्टल पर आधार कार्ड के डाटा से फेस तथा बायोमेट्रिक को मिलान किया जाएगा। जिस हेतु लाभार्थी को अपनी ऑनलाइन केवाईसी करनी होगी जिसके बिना लाभ प्रदान नहीं किया जाएगा।
बैंक खाता:- योजना का लाभ लेने के लिए महिला का स्वयं का बैंक खाता होना अनिवार्य है तथा इसके अलावा किसी का खाता मान्य नहीं किया जाएगा
खाता धारक महिला के स्वयं के बैंक खाते मे आधार लिंक एवं डीबीटी सक्रिय होना चाहिए |
ladli behna yojana form के बारे में जानकारी आपको कैसी लगी मुझे काॅमेंट बाक्स में जरूर बताएं।
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.
Thank you so much ma’am/sir reading my this article.
Please share my articles to other people