मुख्यमंत्री राजश्री योजना क्या है तथा इसकी परिभाषा, लाभ, आवेदन, आवश्यक दस्तावेज और पात्रता इत्यादि के बारे में विस्तृत जानकारी हेतु निम्नलिखित जानकारी ध्यान से पढ़े।
मुख्यमंत्री राजश्री योजना क्या है ? – राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान के निवासी बेटियों के हित में संचालित की जा रही एक कल्याणकारी योजना है जिसकी शुरुआत राजस्थान सरकार के द्वारा 1 जून 2016 को की गई।
मुख्यमंत्री राजश्री योजना की शुरुआत क्यों :- जैसे कि आपको विदित है कि हमारे समाज में बेटियों को हमेशा एक हीन भावना और कमजोर नारी के दृष्टिकोण से देखा जा रहा है। अगर समाज में कोई भी व्यक्ति या उनके वर्ग को एक कमजोर दृष्टि से देखा जाता है तो उनका कोई भी सहयोग नहीं करता है और वह ओर पीछड़ता जाता है और अंततः वह खुद स्वीकार कर लेता है कि मैं कमजोर हूं और रहूंगा। तो ऐसे में लोकतंत्र में सरकार का यह दायित्व बनता है कि कमजोर तबके के लोगों के हित में कल्याणकारी कार्य करें।
उसी प्रकार जब लोकतांत्रिक सरकार के ऊपर कल्याणकारी योजनाओं की जिम्मेदारी होती है तब सरकार समाज के कमजोर वर्गों के हित में कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से उनका समग्र विकास करने में पूरा प्रयास करती है।
जब बात कमजोर वर्ग की आती है तो हमारे समाज में बहुत सारे कमजोर वर्ग है लेकिन इनमें से सबसे बड़ा वर्ग महिलाओं का आता है और यह वर्ग वास्तव में कमजोर नहीं है लेकिन हमारे समाज में रुढ़िवादी प्रथाएं और गलत नियमों के माध्यम से ऐसे वर्ग को एक कमजोर वर्ग की श्रेणी में रखा गया है लेकिन वास्तव में यह वर्ग समाज का सबसे बड़ा शक्तिशाली और वीरतावान है।
सरकार द्वारा महिला वर्ग को सशक्त करने हेतु प्रयास :- जब हमारे समाज में महिलाओं को इज्ज़त और मान-सम्मान प्राप्त नहीं है तब उन्हें मान- सम्मान दिलाने के लिए सरकार कुछ योजनाओं के माध्यम से प्रयास करती है और हमारे समाज में लिंगानुपात भी बहुत कम है जो इस बात का घोतक है।
हमारी राजस्थान सरकार ने 1 जून, 2016 को बेटियों के हित में एक कल्याणकारी योजना का शुभारंभ किया, वो योजना है मुख्यमंत्री राजश्री योजना।
मुख्यमंत्री राजश्री योजना के लाभ :-
- जब परिवार में एक बेटी का जन्म होता है तब माता-पिता को 2500 रुपए की मदद मिलती है।
- जब बच्ची एक वर्ष की होती है तब टीकाकरण होने पर 2500 रुपए की राशि माता-पिता को मिलती हैं।
- बच्ची के राज्य के किसी भी सरकारी विद्यालय में पहली कक्षा में प्रवेश लेने पर 4000 रुपये की राशि मिलती हैं।
- जब बच्ची के सरकारी विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश लेने पर 5000 रुपए की राशि मिलती है।
- बेटी के सरकारी विद्यालय में कक्षा दसवीं में प्रवेश पर 11000 रुपए की राशि प्राप्त होती है।
- जब बच्ची सरकारी विद्यालय से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण कर लेती है उस समय 25000 रुपए की राशि मिलती है।
- मुख्यमंत्री राजश्री योजना से राजस्थान की प्रत्येक बेटी को 50,000 रुपए की आर्थिक सहायता प्राप्त होती है।
मुख्यमंत्री राजश्री योजना के उद्देश्य :-
- इस योजना का मुख्य उद्देश्य समाज में बेटियों के जन्म लेने के बाद उन्हें सशक्त और शिक्षा के माध्यम से जागरूक बनाना है।
- बेटी सुरक्षित तो समाज सुरक्षित और रामराज्य की स्थापना।
- लिंगानुपात में वृद्धि ताकि लिंगानुपात की संख्या में समानता हो सके।
- समाज के विकास में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका।
- माता-पिता के ऊपर बेटियों के पढ़ाई को लेकर बोझ न हो।
मुख्यमंत्री राजश्री योजना के लिए पात्रता :-
- इस योजना का लाभ राजस्थान के सरकारी अस्पतालों में जन्म लेने वाली गरीब परिवार की बेटियों को मिलेगा है।
- मुख्यमंत्री राजश्री योजना का लाभ केवल राजस्थान की उन्हीं लड़कियों को मिलेगा, जिनका जन्म 1 जून 2016 के बाद हुआ है।
- इस योजना का लाभ एक परिवार की सिर्फ दो बेटियों को, अगर जुड़वा बेटियों हैं तो तीन बेटियों को मिल सकता है।
- इस योजना का लाभ मुख्य रूप से पर राजस्थान में जन्मी उन लड़कियों को मिलेगा, जिनका जन्म किसी सरकारी अस्पताल अथवा जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत रजिस्टर निजी अस्पताल में हुआ हो और आगे चलकर वह राज्य सरकार द्वारा संचालित शिक्षण संस्थान में शिक्षा ग्रहण करती हैं।
- मुख्यमंत्री राजश्री योजना की लाभार्थी बिटिया की अगर आकस्मिक कारण से मृत्यु हो जाती है, तो राजस्थान सरकार द्वारा माता-पिता की दूसरी संतान के रूप में पैदा हुई बेटी को उस योजना का लाभ दिया जायेगा है।
मुख्यमंत्री राजश्री योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
राजस्थान सरकार की इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए निम्न कागज़ात होना अनिवार्य है –
- जन आधार कार्ड
- माता-पिता पिता के आधार कार्ड
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- बच्ची का जन्म प्रमाण-पत्र
- माता-पिता के खाते का बायोडाटा
- दो संतानों से संबंधित स्व घोषणा पत्र
- माता /पिता के मोबाइल नंबर
- 10वीं व 12वीं कक्षा की मार्कशीट
- स्कूल प्रवेश का प्रमाण पत्र
- ममता कार्ड/PCST ID
- बच्ची का आधार कार्ड
- मातृ शिशु स्वास्थ्य कार्ड
मुख्यमंत्री राजश्री योजना में आवेदन कैसे करें ?
राजस्थान सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से मुख्यमंत्री राजश्री योजना भी है जिसका लाभ प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए निम्न चरणों को फोलो करें
इस योजना का लाभ पाने के लिए आप सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं जो नीचे दी गई है –
Mukhyamantri rajshree yojana online apply
- सबसे पहले साइट को ओपन कर इसमें लॉग-इन करे
- लॉग-इन करते समय मांगी गई जानकारी भरे
- वूमेन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट डिपार्मेंट पर टिक करें
- इसके बाद आप मुख्यमंत्री राजश्री योजना के विकल्प का चयन कर अपनी समस्त जानकारी उसमें भरकर फॉर्म ऑनलाइन ही सबमिट कर दे।
- आपके आवेदन का सत्यापन होगा तत्पश्चात आपको इस योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।
ऑफलाइन आवेदन हेतु प्रक्रिया –
अगर आप इस योजना का लाभ ऑफलाइन आवेदन करके लेना चाहते हैं तो आप किसी भी सरकारी हाॅस्पिटल या जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत रजिस्टर चिकित्सा संस्थान में जाकर संपर्क कर सकते हैं या फिर आप कलेक्टर कार्यालय, जिला परिषद, ग्राम पंचायत, तालुका स्वास्थ्य अधिकारी से मिलकर भी इस योजना से जुड़ी समस्त जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और मुख्यमंत्री राजश्री योजना फार्म से संबंधित जिले में जाकर कार्यक्रम अधिकारी, महिला अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के पास जाकर जरूरी दस्तावेजों के साथ आवेदन पत्र जमा करवा सकते हैं। या नजदीकी ई-मित्र या अटल सेवा केंद्र पर जाकर इस योजना का आवेदन करवा सकते हैं।
यदि आपको इस योजना से संबंधित कोई प्रश्न या संदेह है तो आप राजस्थान सरकार के हेल्पलाइन नंबर -18001806127 पर संपर्क कर सकते हैं। या आप इस योजना में आवेदन करवाने के बावजूद भी आपको लाभ नहीं मिल रहा है या आवेदन की स्थिति जानने में कोई परेशानी है तो आप सीधे इस नंबर पर काल करके शिकायत भी दर्ज करवा सकते हैं।
मुख्यमंत्री राजश्री योजना के बारे में बताई गई विस्तृत जानकारी आपको कैसी लगी काॅमेंट बाॅक्स में बताना ना भूले।
धन्यवाद।
Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me.
Thank you so much ma’am/sir reading my this article.
Please ask me your question that is related doubt