प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभ, आवेदन और पात्रता के बारे में विस्तृत जानकारी निम्नलिखित है-
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना यानि पीएम स्ट्रीट वेण्डर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजना जिसका उद्देश्य भारत में छोटे छोटे व्यापारी जो सड़कों के किनारे ठेला लगाकर अपना जीवन यापन करते हैं उनके लिए माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा यह योजना लाई गई है।
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का प्रारम्भ और लाभ :-
इस योजना की शुरुआत वर्ष 2020-21 में की गई थी और इस योजना की अवधि 02 वर्ष (वर्ष 2020-21 से 2021-22) रखी गई थी। उक्त योजना का उदेश्य शहरी पथ विक्रेताओं को रू 10,000 तक का ऋण नियमित पुनः भुगतान को प्रोत्साहित करना तथा डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देना है।
इस योजना के अन्तर्गत पात्रता :- 24 मार्च, 2020 या उससे पहले पथ विक्रेता विक्रय गतिविधि कर रहे थे।
इस योजना के तहत प्रारंभ में रू 10,000 तक का कार्य करने हेतु पूंजीगत ऋण की सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है।
- ऋण वसूली 01 वर्ष में 12 मासिक किस्तों के माध्यम से भूगतान की सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है।
- ऋण पर किसी भी प्रकार की बंधक गारन्टी की आवश्यकता बिल्कुल भी नहीं है।
- समय पर या समय से पहले ऋण पेय करने पर 7 प्रतिशत की दर से ब्याज पर सब्सिडी भी मिलेगी।
- आॉनलाइन लेनदेन पर 50-100 रु. तक की मासिक नकदी वापसी यानि कैश बैक प्रोत्साहन भी मिलेगा।
ऋण के लिए पात्रता :-
इस प्रकार के पथ विक्रेता जिनके पास वेडिंग या पहचान पत्र है तथा जिन्हें सर्वेक्षण में चिन्हित किया गया है। जो पथ विक्रेता सर्वेक्षण में पीछे रह गए गये थे अथवा जिन्होंने सर्वेक्षण पूरा होने के पश्चात कार्य शुरू किया है एवं जो आस-पास के विकास/परिनगरीय/ग्रामीण क्षेत्रों में शहरी स्थानीय निकायों की भौगोलिक सीमा के भीतर बिक्री कर रहे हैं, जो नगर निकाय या टी०वी०सी० द्वारा अनुशंसा पत्र जारी किया गया हो। इस प्रकार योग्यता रखने वाले स्ट्रीट वेंडर्स को पीएम स्वनिधि योजना का लाभ दिया जाएगा।
आवेदन की प्रक्रिया :– पथ विक्रेताओं के द्वारा स्वयं डूडा कार्यालय अथवा जनसेवा केन्द्र के माध्यम से आॉनलाइन आवेदन किया जा सकता है। आवेदक के खुले बैंक खाते के अनुसार आनलाइन सीधे आवेदन पत्र उसी बैंक में आनलाइन माध्यम से पहुँच जाता है। जिसके बाद बैंक द्वारा स्वीकृति तथा वितरण की जांच की जाती है।
नई दिल्ली :– कोरोना काल में बेरोजगार हुए रेहड़ी-पटरी वालों और ठेला लगाने वालों को छोटो-मोटे काम कर गुजारा चलाने वाले लोगों के लिए केंद्र सरकार ने 1 जून 2020 को प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (pm svanidhi) योजना की शुरूआत की गई थी। इस योजना के तहत 20 जुलाई 2023 तक 38.53 लाख लाभार्थियों को 6492 करोड़ रुपये जारी किए जा चुके हैं। केंद्र सरकार ने ज्यादा से ज्यादा लोगों तक योजना का लाभ पहुंचाने के लिए पीएम स्वनिधि योजना एप्लीकेशन भी लॉन्च की है।
पीएम स्वनिधि योजना का उद्देश्य स्ट्रीट वेंडरों को उनके व्यवसायों को शुरू करने और बढ़ाने के लिए बिना किसी गारंटी के वर्किंग कैपिटल ऋण की सुविधा प्रदान करना है।
पीएम स्वनिधि योजना के जरिए स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर बनकर देश की अर्थव्यवस्था में योगदान दे रहे हैं। जिससे देश की अर्थव्यवस्था सुधर रही है और देश में गरीबी भी कम हो रही है इस योजना के नये आंकड़ों के अनुसार 20 जुलाई 2023 तक 38.53 लाख लाभार्थियों ने योजना का लाभ उठाया है। इन लाभार्थियों को 50.63 लाख ऋण दिए गए हैं। जिनकी राशि 6492 करोड़ रुपये थी। योजना के लाभार्थियों में 15.79 लाख महिलाओं को 230 ट्रांसजेंडर भी शामिल हैं।
पीएम स्वनिधि योजना के फायदे :-
पीएम स्वनिधि योजना का उद्देश्य स्ट्रीट वेंडरों को उनके व्यवसायों को शुरू करने और आगे बढ़ाने के लिए बिना किसी गारंटी के वर्किंग कैपिटल ऋण सुविधा उपलब्ध कराना है।
एक वर्ष की अवधि के लिए बिना किसी गारंटी के 10,000 रुपये तक की कार्यशील पूंजी ऋण की सुविधा प्रदान करना है समय पर इस लोन का पुनर्भुगतान करने पर 20,000 रुपये लोन की दूसरी और 50,000 रुपए लोन की किश्त की सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है।
प्रति वर्ष 7 प्रतिशत की दर से ब्याज सब्सिडी के माध्यम से नियमित पुनर्भुगतान को प्रोत्साहित करना और स्ट्रीट वेंडर्स को बैंक के प्रति जागरूक और उत्तरदायित्व बनाना है।
प्रति वर्ष 1,200 रुपये तक कैशबैक के माध्यम से डिजिटल यानि आनलाइन लेन-देन को प्रोत्साहित करना है
पीएम स्वनिधि योजना में आवेदन का तरीका :-
पीएम स्वनिधि योजना में आवेदन करने के लिए पीएम स्वनिधि की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं https://pmsvanidhi.mohua.gov.in/ पर रजिस्टर किया जा सकता है. इसके अलावा पीएम स्वनिधि मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करके भी आवेदन किया जा सकता है।
Good
Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me.
Please tell me
Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?
Thank you so much ma’am/sir reading my this article.
Please share my articles to other people.
It is your help will be my success
Please ask me your question